छत्तीसगढ़
प्लेन हाईजैक की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट में हाईअलर्ट जारी
रायपुर। प्लेन हाईजैक की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। शनिवार से अलर्ट जारी किया गया है और रविवार को एयरपोर्ट प्रबंधन ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहा है। एयरपोर्ट में आने-जाने वाले यात्रियों की सामान और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
एयरपोर्ट के अंदर बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। ब्यूरो के 23 फरवरी के नोट में कहा गया है, ‘स्टेशन ड्यूटी कार्यालय, एआई (एयर इंडिया) एओसीसी (एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर) मुंबई से टेलीफोन पर एक संदेश मिला है, जिसमें उसे 23 फरवरी 2019 को एयर इंडिया के विमान को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी के बारे में सूचना दी गई है. इस धमकी के बाद देश के सभी एयरपोर्टों की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।