Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू, 4 अगस्त को कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी ASI

उत्तर प्रदेश। ज्ञानवापी परिसर का सर्वे एएसआई की टीम ने शुरू कर दिया है। हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे में सहयोग की बात कही है वहीं, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वे की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी है।
ज्ञानवापी में सर्वे के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सीजेआई एसजी मेहता से सर्वे की स्थिति स्पष्ट करने को कहा। एसजी मेहता ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर में एक भी चीज नहीं हटाई गई है और न ही हटाने की योजना है। अभी जो चल रहा है वह माप, फोटोग्राफी, रडार है, जो संरचना को प्रभावित नहीं करेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि एएसआई आदेश के अनुपालन में कोई खुदाई करने पर विचार नहीं कर रहा है। हम इस हद तक बयान दर्ज करते हैं कि अगले सप्ताह सोमवार तक साइट पर किसी भी तरह की खुदाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मसाजिद कमेटी को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है।