GPS ने दिया धोखा, पुल से नीचे गिरी कार, चली गई 3 लोगों की जान…
उत्तर प्रदेश में एक कार हादसे का शिकार हो गई. जिससे शादी समारोह में जा रहे कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई. परिजनों का दावा है कि हादसा जीपीएस सिस्टम के चलते हुआ. क्योंकि कार जीपीएस सिस्टम के सहारे ही जा रही थी.
हादसे के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को एक कार के पुल से रामगंगा नदी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. रामगंगा नदी पर बना पुल सवा साल से अधूरा पड़ा है, कार सवारों को यह जानकारी नहीं थी कि पुल अधूरा है। पुल पर कोई रोक या संकेतक भी नहीं लगे हैं
मामले में सर्किल ऑफिसर आशुतोष शिवम ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बाढ़ के कारण पुल का अगला हिस्सा नदी में गिर गया था, लेकिन इस बदलाव को सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया था. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा था और उसे यह एहसास नहीं हुआ कि पुल असुरक्षित है, जिससे कार क्षतिग्रस्त हिस्से से नीचे गिर गई.
यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक बीजेपी की धूम, वायनाड में छा गई प्रियंका