‘आप लोगों के लिए भगवान को आना पड़ा…’, देश में प्रदूषण की समस्या पर NGT ने राज्यों को लगाई फटकार

नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने देश में वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर शुक्रवार को कई याचिकाओं पर सुनवाई की। बिगड़ते AQI के संबंध में याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने राज्य सरकारों को जमकर फटकार लगाई।
एनजीटी ने राज्यों से पूछा, “एक शहर बताएं जहां स्थिति में सुधार हुआ है…रिपोर्ट में जो दिखाया गया है और जो सैटेलाइट तस्वीर में दिखाया गया है, वह आपस में मेल नहीं खाता है।” एनजीटी ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को फटकार लगाते हुए कहा, “पंजाब के शहरों के निवासियों का क्या होगा? पंजाब के शहर धुएं में डूबे हुए हैं। आज बारिश हुई। भगवान आपकी सहायता के लिए आये क्योंकि भगवान को भी एहसास हुआ कि आपकी ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है।”
एनजीटी ने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा स्थान प्रदूषण में बढ़ोतरी से प्रभावित हैं। आप फतेहाबाद को देखें, यह गंभीर है और 3 नवंबर के बाद से इसमें सुधार नहीं हुआ है। वहीं, मामले में सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार सरकार के वकीलों ने कहा कि उन्होंने जवाब दाखिल कर दिया है। उत्तर प्रदेश के वकील ने कहा कि सभी प्रयास किए जा रहे हैं और सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।