
1 जुलाई से रेल यात्रा करना अब यात्रियों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए किराया बढ़ाने और तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके साथ ही अब पैन कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
रेल सफर महंगा: AC और नॉन-AC ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे ने खर्चों और मेंटेनेंस लागत को देखते हुए मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में इजाफा किया है।
- नॉन-AC ट्रेन किराया: अब प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी।
- AC क्लास (AC 2-tier, 3-tier आदि): प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी।
उदाहरण के लिए:
- 500 किमी यात्रा में नॉन-AC का किराया 5 रुपये और AC का 10 रुपये बढ़ेगा।
- 1000 किमी यात्रा पर नॉन-AC में 10 रुपये और AC में 20 रुपये अधिक देने होंगे।
READ MORE : बिलासपुर के इकलौते मानसिक अस्पताल की हालत बदहाल, हाईकोर्ट सख्त, मांगा जवाब…
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक अनिवार्य
अब IRCTC अकाउंट से आधार लिंक किए बिना तत्काल टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी।
- IRCTC अकाउंट का आधार वेरिफिकेशन जरूरी
- तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे।
- इस दौरान एजेंट्स और बॉट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
इससे क्या फायदा होगा?
इस नए नियम से फर्जी आईडी और दलालों की धांधली पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।
Advertisement