राजपुर की धरती से मुख्यमंत्री साय ने की पुल, भवन, पुलिया, छात्रावास, कर्मा महोत्सव समेत कई बड़ी घोषणाएं…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मंच से कई प्रमुख घोषणाएं की, CM साय ने जो घोषणाएं की वो कुछ इस प्रकार है
नरसिंहपुर से मरकाडाड़ के मध्य महान नदी में पुल निर्माण की घोषणा।
हायर सेकंडरी राजपुर के लिए नवीन भवन निर्माण की घोषणा।
राजपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत उफिया में चन्दर मुसखोर नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा।
राजपुर में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट प्रारंभ करने की घोषणा।
पंडो जनजाति के लिए 50-50 सीटर बालक बालिका छात्रावास निर्माण की घोषणा।
बिलासपुर और सरगुजा संभाग में प्रतिवर्ष कर्मा महोत्सव आयोजन कराने की घोषणा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि आज रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के समापन और खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के अवसर पर उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के खादी वस्त्रों पर 02 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक 25 प्रतिशत डिस्काउंट की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा।
नवरात्रि का पहला दिन: इस तरह करे माँ शैलपुत्री की आराधना घर में हो जाएगी खुशियों की बरसात #navratri