
लंदन। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार हमला हुआ है। करीब 15 से 20 नकाबपोश लोगों ने ब्रिटेन स्थित उनके कार्यालय में हमला बोला और तोड़फोड़ की। मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नवाज शरीफ पर हमले का आरोप इमरान खान के समर्थकों पर लगा है। सभी हमलावर इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता थे, उनकी गाड़ियों पर पीटीआई के झंडे भी लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें दो नवाज शरीफ की पार्टी के कार्यकर्ता व तीन हमलावर घायल हैं। इससे पहले रविवार को नवाज शरीफ पर मोबाइल फेंका गया था। इस हमले में उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन नवाज शरीफ का अंगरक्षक घायल हो गया था। हमले के बाद नवाज की बेटी व पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज ने पीटीआई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।