क्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबर

अलग अलग क्षेत्रों से तीन इनामी माओवादी समेत पांच माओवादी गिरफ्तार, शासन की नीति से प्रभावित होकर एक माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा. जिले में चल रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में आज तीसरे दिन भी पुलिस टीम को माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आज डीआरजी दंतेवाड़ा व थाना बारसूर पुलिस की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बारसूर थाना के मंगनार के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर रवाना हुये थे। मंगनार के जंगलों में पहुचते ही पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी ।

इस मुठभेड़ में दो माओवादी प्लाटून नम्बर 16 का सदस्य बामन पोयाम पिता मंगड़ू पोयाम उम्र 21 वर्ष निवासी मादाडी थाना छोटे डोंगर जिला नारायणपुर व रेंज कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण वेट्टी पिता सुक्कू वेट्टी उम्र 24 वर्ष निवासी बेडमा थाना बारसूर जिला दंतेवाड़ा को घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इनमें से प्लाटून नम्बर 16 के सदस्य बामन पर 04 लाख रूपये व रेंज कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण वेट्टी पर 01 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

इसके अतिरिक्त किरन्दुल थाना के क्षेत्र में डीआरजी किरन्दुल व थाना किरन्दुल व छ0स0 बल कैम्प चोलनार की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा एक माओवादी मलंगिर एरिया कमेटी एक्शन टीम कमांडर, टेक्निकल टीम प्रभारी, आईईडी एक्सपर्ट हिड़मा कवासी पिता हान्दा कवासी उम्र 25 वर्ष निवासी सरपंच पारा अरनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार माओवादी पेरमा- मडकामीरास के बीच जंगलो में हुये पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक्शन टीम कमांडर हिड़मा पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

दो माओवादी जनमिलिशिया सदस्य

इसके अतिरिक्त कुआकोंडा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कुआकोंडा की पुलिस पार्टी द्वारा मोसोलटोडा जलेबी मार्ग में दो माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हड़मा मरकाम पिता मुक्का मरकाम उम्र 22 वर्ष निवासी रेवाली पटेलपारा थाना अरनपुर व जनमिलिशिया सदस्य देवा बरसे पिता भीमा बारसे उम्र 21 वर्ष निवासी पोरदेम चिरमुर थाना गादीरास जिला सुकमा को घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार दोनों माओवादी नक्सली विचार धारा का प्रचार करने माओवादी पम्पलेट लगाने आये थे।

इन सबके अतिरिक्त मलंगिर एरिया कमेटी में सप्लाई टीम सदस्य माओवादी नीलू भास्कर पिता हूंगा भास्कर उम्र 22 वर्ष निवासी स्कूलपारा पेरपा ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी विचारधारा को छोड़कर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादी 05 वर्षो से माओवादी संगठन में जुड़ा हुआ था। तथा 2018 से माओवादियों के लिए विस्फोटक सामग्री, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वर्दी कपड़ा, व दैनिक जरूरत के सामान की सप्लाई करने का काम करता था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close