
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग, वाणिज्य और आबकारी मंत्री कवासी लखमा गुरुवार को बस्तर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे वे दोपहर बाद जगदलपुर पहुंचेंगे। टीएस सिंहदेव पहले से ही जगदलपुर में मौजूद हैं।
इस बीच उद्योग मंत्री कवासी लखमा जगदलपुर, कोण्डागांव और नारायणपुर के दौरे पर जा रहे हैं। शुरुआत गुरुवार को दो बजे से होगी। लखमा जगदलपुर में तेलगु समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। महारानी अस्पताल परिसर में रेडक्रास के एक मेडिकल स्टोर का लोकार्पण करेंगे। रात में वे जगदलपुर सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चर्चा करने वाले हैं।
मंत्री लखमा 6 मई को डीएमएफ और जीवनदीप समिति की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर बाद आदिवासी कोया कोटमा समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शाम को कांग्रेस भवन जाकर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चर्चा करेंगे। जिसके बाद 7 मई को कोंडागांव जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं-जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। डीएमएफ की समीक्षा और जीवन दीप समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर बाद वहां से नारायणपुर जाकर डीएमएफ और जीवन दीप समिति की बैठकों में शामिल होंगे। शाम तक वे रायपुर वापस लौट आएंगे।