Advertisement
छत्तीसगढ़बड़ी खबररायपुर

इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान रद्द कर यात्रियों को लौटाया गया किराया

 

मध्य प्रदेश के इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब सुबह 6:30 बजे फ्लाइट ने इंदौर के देवी अहिल्या हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद विमान में फॉल्स अलार्म के संकेत मिले, जिससे यात्रियों में हलचल मच गई।

 

पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। सुबह 7:15 बजे विमान को वापस इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। इस दौरान यात्रियों में घबराहट देखी गई, हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

सुरक्षा कारणों के चलते इंदौर से रायपुर की इस उड़ान को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा लौटा दिया गया। अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद एयरलाइंस तकनीकी खामियों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने फ्लाइट की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close