देश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने होशियारपुर के एक खेत में की इमरजेंसी लैंडिंग
हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित तकनीकी खराबी के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अमृतसर। होशियारपुर में दसूहा तहसील के तहत ब्लाक हाजीपुर के गांव बुड्ढावड़ में सेना के एक अपाचे (Apatche helicopter ) हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण खेतों ( Field) में एमरजैंसी लैडिंग (Emergency landing ) करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर केेेेेेेेेेे दोनों पायलट (piolets ) सुरक्षित बताए जा रहे हैंं।
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी। इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते इसे खेतों में एमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट बिल्कुल सुरक्षित हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पठानकोट बेस में सेना अधिकारियों को सूचना दे दी है।