
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक नशे की हालत में भाजपा सदस्यों और कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहते नजर आ रहा है। मामला सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद संबंधित शिक्षक को वार्ड पार्षद के कार्यालय बुलाकर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई।
सर्वमंगला वार्ड का मामला
यह मामला नगर निगम कोरबा के सर्वमंगला वार्ड क्रमांक 62 का है। यहां शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक भानु प्रताप यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नशे में धुत होकर भाजपा के पूरे मंडल को अपशब्द कह रहा है। बताया जा रहा है कि यह उसकी नियमित आदत है और शाम ढलते ही वह नशे की हालत में पहुंच जाता है।
कार्यालय में मांगी सार्वजनिक माफी
वीडियो के सामने आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर नाराजगी जताई और वार्ड पार्षद को इसकी जानकारी दी। इसके बाद शिक्षक को पार्षद कार्यालय बुलाया गया, जहां उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी। माफी मांगते हुए शिक्षक ने कहा – “पीए खाए में हो जाथे, मैं हाथ जोड़ के माफी मांगत हो, मोला माफ कर देवा।” यह माफी मांगने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है।
शिक्षा विभाग की चुप्पी
मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय को दी गई और वायरल वीडियो भी भेजा गया। उन्होंने प्रतिक्रिया देने की बात तो कही, लेकिन खबर लिखे जाने तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सवालों में शिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारी
एक सरकारी शिक्षक का इस तरह का आचरण शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल खड़ा करता है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला माफीनामा देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।