छत्तीसगढ़लाइफ स्टाइल

मालगांव में पेयजल संकट विभाग और पंचायत के मध्य अटका

दिनेश गुप्ता, जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से मात्र 8 किलोमीटर पर स्थित ग्राम पंचायत मालगांव में गर्मी के आहट के साथ ही पेयजल का संकट से ग्रामवासी जूझ रहे है। बस्तर जिले मुख्यालय के सबसे नजदीक होने का लाभ ग्राम मालगांव को मिला है।

यहां ग्राम में सभी जगह सड़क तथा गलियां निर्मित हो गई हैं। लेकिन गांव में करोड़ों रुपए लागत से बना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का नल जल योजना पूरी तरह से विफल हो गया है। यहां निर्मित टंकी पानी भरने के लायक नहीं है। पम्प में खराबी से पेयजल आपूर्ति का संकट निर्मित हो गया है। विगत कई दिनों से ग्राम वासियों की लगातार शिकायत के बाद भीसमस्या का निराकरण नही हो रहा है। 

पंचायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर दोषारोपण कर रहा है, और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पंचायत को पंचायत और विभाग के बीच में ग्रामवासी पेयजल की समस्या से परेशान है।  ग्रामीणों को पानी के लिए पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या के कारण ग्रामीण ना चाहते हुए भी आयरन युक्त बोरिंग का पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं।पेयजल के लिए व्यवस्था होने के बावजूद पंचायत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मध्य ग्राम मालगांव की सभी पारा मोहल्ला में पानी देने वाला सरकार का यह योजना दम तोड़ रही है।

इसकी शिकायत विगत वर्ष जनसमस्या निवारण शिविर में किया गया था इस संबंध में एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के  एसपी मंडावी के द्वारा कहां गया कि विभाग इस  योजना को ग्राम पंचायत मालगांव सचिव सरपंच को हैंड ओवर कर चुके हैं। हर वर्ष 7000 मेंटेनेंस चार्ज के लिए ग्राम पंचायत के खाते में जमा करवाई जाती है।  अब ग्राम पंचायत इस योजना का देखरेख में काम करवाया ना करवाए विभाग की कोई जवाबदारी नहीं है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close