Ticker news is disabled.
Advertisement
छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
Trending

स्पीकर डॉ.रमन सिंह राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज, सरकार को फटकारा, प्रश्न दुबारा आगे बढ़ाया

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आपत्ति जताते हुए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करे कि सरकार के सभी विभाग विधानसभा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें और समय पर प्रश्नों के जवाब दें।
प्रश्नकाल के दौरान आज राज्य के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के पिछले सप्ताह पूछे गए प्रश्न को पहले नंबर पर लिया था। पिछले सप्ताह भी राजस्व विभाग द्वारा समय पर उत्तर नहीं देने पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक सप्ताह बाद आज के लिए प्रश्न पर चर्चा स्थगित कर दी थी।
लेकिन आज प्रश्न लगने के बाद भी समय सीमा में राजस्व विभाग द्वारा नेता प्रतिपक्ष को उत्तर नहीं दिया गया। नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा में सभा शुरू होने के आधे घंटे पहले दिया गया। सदन शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने जब प्रश्न पूछने के लिए डॉ. चरण दास महंत का नाम पुकारा तो महंत ने विधानसभा अध्यक्ष से व्यवस्था देने की मांग की कि आखिर आधे घंटे पहले सैंकड़ों पेज का उत्तर कैसे पढ़ा जाए और प्रश्न किया जाए।
पूर्व संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने भी विभाग की कार्यप्रणाली को बेहद आपत्तिजनक करार दिया।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले को राजस्व विभाग के लिए खेदजनक बताते हुए संसदीय कार्यमंत्री को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि सरकार विधानसभा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता में ले। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्न को दूसरी बार आगामी तिथि के लिए स्थगित कर दिया।

Advertisement
Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close