
बुधवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. लेकिन थोड़ी देर बाद शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. फिलहाल 10 बजे शेयर बाजार 90 प्वाइंट के साथ 38,821 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 20 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,577 पर है.
रुपये की कमजोर शुरुआत, 8 पैसे टूटकर 68.62 पर खुला
रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 68.62/$ के स्तर पर खुला. वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.54 के स्तर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में कमजोरी, लाल निशान में निफ्टी
बाजार की आज ठंडी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 103.77 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38627.05 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की बात करें, तो 38 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11517.90 के स्तर पर खुला.
एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. हांग कांग के हैंगसेंग 105.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 28,222.08 के स्तर पर नजर आ रहा है. जापान का बाजार निक्केई 35.77 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 21,529.38 के स्तर पर नजर आ रहा है. चीन का शांघाई कंपोजिट 4.86 प्वाइंट यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 2,923.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं कोरियाई बाजार कोस्पी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 2,059.74 के स्तर पर दिख रहा है.
मंगलवार को बाजार का हाल
देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला. सेंसेक्स जहां 10.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 38,730.82 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी तीन 2.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,555.90 बंद हुआ. क्रूड में सुस्ती देखने को मिली वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में तेजी.