इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने साय सरकार पर किया वार, फेसबुक पर अपलोड किया ये वीडियों..

छत्तीसगढ़ के इंडियन नेशनल कांग्रेस के फेसबुक अकॉउंट पर एक वीडियों जमकर वायरल हो, जिसमे भाजपा नेता अजय सिंह और बीजापुर के कलेक्टर अनुराग पांडेय की कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की गयी है, इस ऑडियों में वे दोनों एक दूसरे को धमकाते हुए नजर आ रहे है, वही इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है की विष्णु के सुशासन में भाजपा नेता और कलेक्टर औकात औकात खेल रहे हैं.. छेछड़ लड़ाई जारी है!भाजपा नेता बता रहे हैं 4 दिन में निपटा दूंगा.. कलेक्टर बता रहे हैं काम कैसे बांटते हैं? भाजपा सरकार में चल रहे ठेकेदारों के खुले खेल को समझिए, कामों का बंदरबांट और जनता को मूर्ख समझने वाले इन भाजपा नेताओं की असलियत.., वही इस पोस्ट को इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने सत्ता के नशे में चूर है भाजपा के नेता नाम दिया है..
https://fb.watch/tzs0cMu-7q/
अग्निवीरों को पुलिस में आरक्षक, CM साय ने किया ऐलान..