
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा है। पिछले दो दिनों में 22 नए मरीज मिले हैं। इनमें बुधवार को 8 और मंगलवार को 14 केस सामने आए। बुधवार को दुर्ग, बिलासपुर में 2-2, दंतेवाड़ा और राजनांदगांव में 1-1 मरीज मिले, जबकि मंगलवार को रायपुर से 6, दुर्ग और सरगुजा से 3-3, बिलासपुर से 2 मरीज मिले।
अब तक प्रदेश के 10 जिलों में 139 मरीज मिल चुके हैं। इनमें रायपुर से 67 और बिलासपुर से 36 मरीज हैं, यानी कुल केसों का 74% सिर्फ इन दो जिलों से हैं।
एक्टिव केस 56, रिकवरी रेट 56.41%
फिलहाल 56 मरीज एक्टिव हैं और 82 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इनमें 41 होम आइसोलेशन में और 15 अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक लगभग 2000 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।
24 मई को पहला केस, अब तक 23.1% ग्रोथ रेट
प्रदेश में 24 मई को पहला केस मिला था। 23 दिनों में मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। औसतन रोज 5 मरीज मिल रहे हैं और 3 मरीज रोज ठीक भी हो रहे हैं। कोविड की डेली ग्रोथ रेट 23.1% और रिकवरी रेट 56.41% है।
10 दिन में मरीज 190 पार, 78 एक्टिव केस की संभावना
प्रोजेक्शन के मुताबिक अगले 10 दिनों में मरीजों की संख्या 190 पार जा सकती है। इनमें 112 मरीज रिकवर, जबकि 78 एक्टिव केस रहेंगे। इनमें से केवल 14 को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में ठीक हो जाएंगे।
JN.1 वैरिएंट से पहली मौत
सोमवार को कोविड वैरिएंट JN.1 से पहली मौत हुई है। मृतक राजनांदगांव निवासी था और रूटीन डायलिसिस के लिए रायपुर आया था। जांच में कोविड पॉजिटिव आने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद से प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और अस्पतालों में स्टाफ की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है।