बड़ी खबरबिज़नेस

कोरोना: लोअर सर्किट के बाद शेयर बाजार की जबरदस्त वापसी

मुंबई। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह कारोबार शुरू होने पर 3100 अंकों की गिरावट रहने के बाद लोअर सर्किट लगा दिया गया। करीब 1 घंटे बाद जब कारोबार शुरू हुई तो बाजार ने जबरदस्त वापसी की। 11.18 बजे शेयर बाजार महज 179 अंकों की गिरावट के साथ 32,593 पर है, वहीं निफ्टी में 57 अंकों की गिरावट रही और यह 9527 पर ट्रेडिंग हुई।

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपनिंग में 3100 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 900 अंक गिरा। हालांकि लोअर सर्किट के बाद जब बाजार दोबारा खुला तो 1800 अंक की रिकवरी हुई। हालांकि फिर भी सेंसेक्स 1100 अंक नीचे रहा। 10.36 बजे सेंसेक्स 1005 अंकों की गिरावट के साथ 31,772 पर रहा। वहीं निफ्टी में 320 अंकों की गिरावट रही और 9356 पर ट्रेडिंग हुई।

इससे पहले सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स 3090 अंक की गिरावट के साथ 29,687 पर रहा, वहीं निफ्टी 966 अंक नीचे 8624 पर रहा। इसके बाद एक घंटे के लिए कारोबार बंद कर दिया गया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close