क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

सड़क निर्माणमें धोखाधड़ी का आरोपी ठेकेदार गुजरात के द्वारिका से गिरफ्तार

जांजगीर  – चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट-

  • जांजगीर चांपा। सड़क निर्माण में धोखाधड़ी के आरोपी ध्रुव अग्रवाल को छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh police ) ने गुजरात के द्वारिका से गिरफ्तार (Arrested)  किया है । इसके बाद उन्हें सक्षम न्यायालय (Court)  में पेश किया गया । जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand)  पर जांजगीर-चांपा लाया जा रहा है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने दी ।उन्होंने बताया कि सुशील अग्रवाल ने अकलतरा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

क्या है पूरा मामला

अकलतरा थाने में 25 दिसंबर 2019 को प्रार्थी सुशील अग्रवाल ने बाराद्वार से नगरदा के बीच बनी सड़क में रॉयल्टी चोरी और गुणवत्ता है निर्माण की शिकायत दर्ज कराई थी इसमें ध्रुव अग्रवाल और सुभाष अग्रवाल को आरोपी बनाया गया था अकलतरा पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 418 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था

पुलिस अधीक्षक ने गठित की टीम

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने इसके लिए उप निरीक्षक कामिल  हक मनोज तिग्गा लक्ष्मीकांत कश्यप की एक विशेष टीम गठित की ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर चांपा जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में टीम को गुजरात भेजा।

साइबर सेल से मिलता रहा बैकअप

जो टीम जांच के लिए गुजरात रवाना की गई । उसे साइबर टीम से बराबर आरोपी की लोकेशन मिलती रही। इसके बाद उसे द्वारिका से गिरफ्तार किया गया ।उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।  जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे जांजगीर-चांपा लाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आरोपी ध्रुव अग्रवाल को गिरफ्तार करने वाली टीम को बधाई  दी है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close