छत्तीसगढ़बड़ी खबर

आरक्षक राजीव गवेल ने खून देकर बचाई बच्चे की जान

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने किया उनके काम की प्रशंसा

सूरजपुर । कोतवाली  ( Kotwali Police Station ) में पदस्थ आरक्षक राजीव गवेल ( Constable Rajiv Gavel,)  को 7 अप्रैल मंगलवार को एक फोन आया, जिसमें उनसे 1 यूनिट रक्त दान की प्रार्थना की गई । फोन करने वाले ने बताया कि उसके 4 वर्षीय बेटे की जिंदगी का सवाल है  । वह जिला अस्पताल में भर्ती है।  बस फिर क्या था ? आरक्षक राजीव गवेल बिना समय गवाएं जिला अस्पताल जा पहुंचे। वहां उन्होंने एक यूनिट रक्तदान  ( Blood Donation) कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया ।इसके साथ ही उन्होंने बच्चे के परिजनों को फल और उनकी आर्थिक सहायता भी की। 

पुलिस अधीक्षक ने की तारीफ

जैसे ही यह बात पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को पता चली । उन्होंने आरक्षक राजीव गवेल की जमकर तारीफ की ।  उन्होंने यह भी बताया की कोरोना वायरस से संक्रमण की लड़ाई में उनका पूरा स्टाफ पूरी ताकत से जुड़ा हुआ है ।

कौन था वह बच्चा

दरअसल यह फोन एक गरीब किसान ने किया था जो रामानुजगंज से आया था । उसके बेटे जयप्रकाश साहू उम्र 4 वर्ष पिता राजेश्वर साहू  गांव पतरापाली  रामानुजगंज सिकल सेल ( Sickle Cell,) का मरीज है । उसे पहले हर 3 महीने में खून चढ़ाना पड़ता था ,मगर अब इसकी जरूरत हर महीने पड़ने लगी । बच्चे के पिता खेती करते हैं।  परिवार की आय भी अच्छी नहीं है। ऐसे में किसी ने इनको राजीव गवेल का नंबर दे दिया । उन्होंने उस नंबर पर मदद की गुहार लगाई । इसके बाद आरक्षक राजीव  गवेल ने जाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की। 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close