RAIPUR. छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन पर DJ-धुमाल बजने पर असमंजस बना हुआ है। गृहमंत्री ने बयान में कहा है कि ऐसा नही है कि साउंड सिस्टम नही बजाना है। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार नियंत्रित तरीके से साउंड सिस्टम बजा सकते है। हालांकि हाईकोर्ट का निर्देश कहता है कि किसी भी वाहन में साउंड सिस्टम बांधा नहीं जा सकता। अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस मामले में DJ-धुमाल संघ नाराज है। संघ के अध्यक्ष गौतम महानंद का कहना है कि फिलहाल संघ के सदस्य बैठक कर रहे है। बैठक के निर्णय के अनुसार इस साल DJ-धुमाल बजाना है या नही इसका निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल संघ अनिर्णायक स्थिति में है।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि करीब 50 गणेश समितियों के सदस्य चर्चा करने के लिए पहुंचे थे। उनसे बातचीत हुई है। उनसे कहा गया है परंपरा अनुसार भगवान गणेश जी का विसर्जन अच्छे तरीके से हो। परंतु हाईकोर्ट के सभी मापदंडों और दिशा निर्देशों का पालन हो।
शर्मा ने आगे कहा कि DJ-धुमाल संघ के सदस्यों से भी बातचीत हुई है, मैंने उनको कहा है कि काम नही करना है ऐसा नही है। बस हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में करना है। ध्वनि की तीव्रता का ध्यान रखते हुए करना है। नही किसी ने नही कहा है।