CM साय ने की कॉंग्रेस के कार्यकाल की तुलना खुद की सरकार से, कहा कांग्रेस के 9 महीने के कार्यकाल का अपराध…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम में शामिल हुए हैं , जहाँ मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने परकुलेशन टैंक साईट, स्वच्छता लक्षित इकाई (सीटीयू) और जिला प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया,
वही मिडिया से चर्चा करते हुए CM साय ने कहा, की “पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है। 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर, गांधी जी की जन्म जयंती तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा .. इस अवसर पर यहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जिसके लिए हम सरकार का धन्यवाद देते हैं…”
वही राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा, “अगर उनके 9 महीने के कार्यकाल और हमारे 9 महीने के कार्यकाल की तुलना करें तो उनके समय में अपराध ग्राफ और ऊंचा मिलेगा, हमारी सरकार में तुरंत कार्रवाई हो रही है।” आगे उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए
भूपेश बघेल के बच्चों पर पुलिस के शक की सुई,जानिये क्यों बेटे और बेटी के फोन हुए जब्त?