छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश बघेल की केबिनेट बैठक आज

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की अहम बैठक लेंगे। बैठक में सीएम भूपेश की अध्यक्षता करेंगे।इस बैठक में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें पिछले हफ्ते में भूपेश में की यह तीसरी कैबिनेट बैठक है और हर बैठक में प्रदेश सरकार ने कई अहम फैसले भी लिए हैं.वैसे तो कैबिनेट बैठक विधानसभा में होनी थी, लेकिन आज छुट्टी की वजह से कैबिनेट CM हाउस में हो रही है।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 मार्च को दुर्ग और रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर एक बजे दुर्ग के धमधा नाका पहुंचेंगे और राजपूत क्षत्रिय महासभा के अधिवेशन में शामिल होंगे।