Advertisement
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

जामा मस्जिद में सामाजिक बैठक के दौरान दो पक्षों में झड़प, विवाद ने मारपीट का लिया रूप, मामला दर्ज

कोरबा : जिले के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में एक सामाजिक बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया। यह घटना 22 जून की रात करीब 9:30 बजे हुई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।

लईक मोहम्मद ने दर्ज कराई शिकायत

घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। लईक मोहम्मद ने थाने में शिकायत देकर मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद राशिद, अब्दुल्ला और शेख सरफराज पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

READ MORE : छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर

नागपुर कनेक्शन और साजिश का आरोप

लईक मोहम्मद ने आरोप लगाया कि यह घटना नागपुर निवासी मास्टर शरीफ और एखतिहार के इशारे पर हुई। उन्होंने कहा कि उनके भतीजे नागपुर में पढ़ाई करते हैं, और परिवार के अन्य सदस्य भी वहां रहते हैं, जिससे अब उन्हें अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

READ MORE : काशी के काल भैरव मंदिर में CM विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close