
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chiefminister Bhupesh Baghel ) को मंगलवार को सूचना मिली कि जम्मू -कश्मीर (Jammu -Kashmir) में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के हजारों मजदूर (Labour) फंसे हुए हैं। यह सूचना सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंची ।
सीएम बघेल ने तत्काल लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए श्रम विभाग के सचिव सोंनमणि वोरा को निर्देशित किया कि वे वहां फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें। श्रम विभाग के सचिव ने की मुख्य सचिव से बात मुख्यमंत्री के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग के सचिव सोनमणि वोरा ने जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव (Chief Secratary) बीवीआर सुब्रमण्यम से बात की। उन्हें इसकी जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने करवाई व्यवस्था
इसके बाद छत्तीसगढ़ के मजदूरों को रहने खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई । इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड के मजदूरों को बिलासपुर से झारखंड की सीमा तक सुरक्षित भिजवा चुके हैं । कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।