Advertisement
छत्तीसगढ़बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ पुलिस की भाषा होगी अब सरल और जनसुलभ, उर्दू-फारसी शब्दों की जगह आसान हिंदी शब्दों का प्रयोग

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस व्यवस्था को आम जनता के लिए और अधिक सहज, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर अब पुलिस कार्यप्रणाली में प्रयुक्त कठिन उर्दू-फारसी शब्दों को हटाकर सरल और प्रचलित हिंदी शब्दों का उपयोग किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जब कोई आम नागरिक थाने में शिकायत दर्ज कराने या एफआईआर पढ़ने जाता है, तो भाषा की जटिलता उसके लिए परेशानी का कारण बनती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “पुलिस यदि नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए है, तो उसकी भाषा भी नागरिकों की समझ में आने वाली होनी चाहिए।”

सभी थानों और पुलिस चौकियों को दिए गए निर्देश

गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक (DGP) ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों (SP) को पत्र जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं कि कठिन, पारंपरिक शब्दों को हटाकर उनकी जगह पर सरल हिंदी शब्द अपनाए जाएं। इसके लिए एक विशेष शब्द सूची भी तैयार की गई है, जिसमें पुराने शब्दों के सरल विकल्प दिए गए हैं।

READ MORE : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले – कांग्रेस राज में हुआ 2000 करोड़ का संगठित घोटाला

केवल औपचारिकता नहीं, हो वास्तविक क्रियान्वयन

जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि यह पहल केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित न रहे, बल्कि हर थाने, चौकी और पुलिस कार्यालय में इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया गया है कि वे इस बदलाव को वास्तविकता में उतारें।

पुलिस बनेगी अब जनसंवाद का माध्यम

इस पहल का उद्देश्य पुलिस को केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि जनसंवाद और विश्वास निर्माण का माध्यम बनाना है। इससे अब एफआईआर, शिकायत प्रक्रिया और अन्य पुलिस दस्तावेज आम नागरिकों के लिए भी आसान और समझने योग्य होंगे। यह बदलाव जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा।

READ MORE : नक्सली हमले में शहीद ASP आकाश राव की शहादत की SIA करेगी जांच, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 

 

क्रमांक शब्द अर्थ
1 अदम तामील सूचित न होना
2 इन्द्राज टंकन
3 खयानत हड़पना
4 गोश्वारा नक्शा
5 दीगर दूसरा
6 नकबजनी सेंध
7 माल मशरूका लूटी-चोरी गई सम्पत्ति
8 मुचलका व्यक्तिगत बंध पत्र
9 रोजनामचा सामान्य दैनिकी
10 शिनाख्त पहचान
11 शहादत साक्ष्य
12 शुमार गणना
13 सजायाफ्ता दण्ड प्राप्त
14 सरगना मुखिया
15 सुराग खोज
16 साजिश षड्यंत्र
17 अदालत दिवानी सिविल न्यायालय
18 फौजदारी अदालत दांडिक न्यायालय
19 इकरार नामा प्रतिज्ञापन
20 बनाम विक्रय पत्रक
21 इस्तीफा त्याग पत्र
22 कत्ल हत्या
23 कयास अनुमान
24 खसरा क्षेत्र पंजी
25 खतौनी पंजी
26 गुजारिश निवेदन
27 जब्त कब्जे में लेना
28 जमानतदार प्रतिभूति दाता
29 जमानत प्रतिभूति
30 जरायम अपराध
31 जबरन बलपूर्वक
32 जरायम पेशा अपराधजीवी
33 जायदादे मशरूका कुर्क हुई सम्पत्ति
34 दाखिलखारिज नामांतरण
35 सूद ब्याज
36 हुजूर श्रीमान/महोदय
37 हुलिया शारीरिक लक्षण
38 हर्जाना क्षति-प्रतिपूर्ति
39 हलफनामा शपथ पत्र
40 दफा धारा
41 फरियादी शिकायतकर्ता
42 मुत्तजर्रर चोट
43 इत्तिलानामा सूचना पत्र
44 कलमबंद करना न्यायालय के समक्ष कथन
45 गैरहाजिरी अनुपस्थिति
46 चस्पा चिपकाना
47 चश्मदीद प्रत्यक्षदर्शी
48 जलसाजी कूटरचना
49 जिला बदर निर्वासन
50 जामतलाशी वस्त्रों की तलाशी
51 वारदात घटना
52 साकिन पता
53 जायतैनाती नियुक्ति स्थान
54 हाजा स्थान/परिसर
55 मातहत अधीनस्थ
56 जेल हिरासत कब्जे में लेना
57 फौती मृत्यु सूचना
58 इस्तगासा छावा
59 मालफड जुआ का माल मौके पर बरामद होना
60 अर्दली हलकारा
61 किल्लत मुलाजमान कर्मगण की कमी
62 तामील कुनन्दा सूचना करने वाला
63 इमदाद मदद
64 नजूल राज भूमि
65 फरार भागा हुआ
66 फिसदी प्रतिशत
67 फेहरिस्त सूची
68 फौत मृत्यु
69 बयान कथन
70 बेदखली निष्कासन
71 मातहत अधीन
72 मार्फत द्वारा
73 मियाद अवधि
74 रकबा क्षेत्रफल
75 कास्तकार कृषक
76 नाजिर व्यवस्थापक
77 अमीन राजस्व कनिष्ठ अधिकारी
78 राजीनामा समझौता पत्र
79 वारदात घटना
80 संगीन गंभीर
81 विरासत उत्तराधिकार
82 वसियत हस्तांतरण लेख
83 वसूली उगाही
84 शिनाख्त पहचान
85 सबूत साक्ष्य/प्रमाण
86 दस्तावेज अभिलेख
87 कयास अनुमान
88 सजा दण्ड
89 सनद प्रमाण पत्र
90 सुलहनामा समझौता पत्र
91 अदम चौक पुलिस असंज्ञेय हस्तक्षेप, अगोग्य अपराध की सूचना
92 कैदखाना बंदीगृह
93 तफतीश/तहकीकात अनुसंधान/जाँच/विवेचना
94 आमद/रवाना/रवानगी आगमन/प्रस्थान
95 कायमी पंजीयन
96 तेहरीर लिखित या लेखीय विवरण
97 इरादतन साशय
98 खारिज/खारिजी/रद्द निरस्त/निरस्तीकरण
99 खून आलुदा रक्त-रंजित/रक्त से सना हुआ
100 गवाह/गवाहन साक्षी/साक्षीगण
101 गिरफ्तार/हिरासत अभिरक्षा
102 तहत् अंतर्गत
103 जख्त, जख्मी, मजरूब चोट/घाव/घायल/आहत
104 दस्तयाब खोज लेना/बरामत
105 मौका ए वारदात घटना स्थल
106 परवाना परिपत्र/अधिपत्र
107 फैसला निर्णय
108 हमराह साथ में

 

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close