
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नौकरी लगाने व एम.बी.बी.एस. में प्रवेश दिलाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी ने करीब 23 लाख रूपए की ठगी की है. जिसके बाद ठगा महसूस होने पर पीड़िता ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबकि रीता बाजपेयी निवासी तोरवा बिलासपुर ने विधानसभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उसका परिचय किशोर कुमार शर्मा से कराया. परिचित व्यक्ति ने प्रार्थिया को बताया कि किशोर कुमार शर्मा पैसा लेकर नौकरी लगाता है. हर तरह की सरकारी काम करवाता है, उसकी पहचान बड़े अधिकारियों के साथ है.
जिससे प्रार्थिया उसकी बातों में आकर स्वयं की नौकरी एस.ई.सी.एल. में, अपने पति को पी.डब्लू.डी. विभाग में और भतीजे को एम.बी.बी.एस. में दाखिला कराने के नाम पर 23 लाख रुपए किशोर कुमार शर्मा को दे दिए. यह पैसा किराए के मकान में अलग-अलग किश्तों में दिया.
किशोर कुमार शर्मा ने प्रार्थिया के भतीजे को सभी कागजात के साथ रायपुर मेडिकल कॉलेज बुलाकर मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय में कागजात जमा कराया. फरवरी 2020 तक दाखिला हो जाने की बात बोला. पति प्रदीप कुमार बाजपेयी की नौकरी पी.डब्लू.डी. विभाग में लगने का फर्जी लेटर प्रार्थिया को दिखाया. लेकिन बाद में नौकरी नहीं लगी. वहीं नौकरी नहीं लगने पर पीड़िता पैसे वापस मांगने लगी, तो तीन लाख रुपए वापस किए, लेकिन बाकी 20 लाख रुपए नहीं दिए. जिसके बाद विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी किशोर कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.