
रायगढ़: जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है, जहां पेड़ पर चढ़कर डालियों की छंटाई कर रहे दो ग्रामीण हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए पहले घरघोड़ा अस्पताल और फिर रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
READ MORE : CG Transfer News: 200 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी ट्रांसफर सूची
घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे ग्राम टेंडा की है। घायल युवकों की पहचान राहुल राठिया (25) और कमल राठिया (24) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों पेड़ पर चढ़कर शाखाओं की छंटाई कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण वे ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़े।
READ MORE : CG NEWS : प्रेमी युगलों ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
राहुल 40% और कमल 15% झुलसे
घरघोड़ा BMO डॉ. एसआर पैंकरा के अनुसार, राहुल लगभग 40 प्रतिशत और कमल 15 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद गांव में दहशत और चिंता का माहौल है।