
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को रिजल्ट से पहले राहत देते हुए पोस्ट रिजल्ट एक्टिविटीज में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्र वैरिफिकेशन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे। यह कदम छात्रों को अधिक पारदर्शिता और स्पष्टता देने की दिशा में उठाया गया है।
अब तक लागू प्रक्रिया के तहत, छात्रों को पहले अंकों के सत्यापन (Verification), फिर उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी और अंत में पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन करना होता था। लेकिन नए नियमों के तहत अब छात्र पहले सीधे उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर पाएंगे, और इसके आधार पर वे तय कर सकेंगे कि उन्हें अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना है या नहीं।
CBSE ने नोटिफिकेशन में कहा है कि यह नया सिस्टम छात्रों को यह समझने में मदद करेगा कि उन्हें जो अंक दिए गए हैं, वे सही हैं या नहीं, और यदि कोई त्रुटि है तो वे उसके खिलाफ उचित कदम उठा सकें। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी, अंकों के सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन की विस्तृत प्रक्रिया कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी की जाएगी।
रिजल्ट की संभावित तारीख
CBSE ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों परीक्षाओं के परिणाम एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, और cbse.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा DigiLocker.gov.in, results.gov.in, UMANG ऐप और SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकेगा।
परीक्षा की टाइमलाइन
- कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा: 15 फरवरी से 1 मार्च 2025
- कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा: 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025