सांसदों का वेतन 30 फीसदी कटा, 2 साल तक नहीं मिलेगी सांसदनिधि
हर साल 8000 करोड रुपए की होगी बचत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (covid19 ) के संकट से जूझ रहे देश की कैबिनेट ( Cabinate) ने अभूतपूर्व फैसला लिया है। इसके तहत राष्ट्रपति (president) और उपराष्ट्रपति (vice president) के वेतन में 30 फ़ीसदी की कटौती ( Salary cuts) की गई है । तो वही सांसदों के वेतन में भी 30 फ़ीसदी की कटौती की गई है। इसके अलावा सांसदों को 2 साल तक सांसद निधि नहीं दी जाएगी। यह जानकारी प्रकाश जावड़ेकर ने दी।
क्यों पडी इसकी जरूरत
संकट से जूझ रहे हिंदुस्तान की कैबिनेट ने इस अध्यादेश को मंजूरी दी। इससे देश के ऊपर पड रहे आर्थिक बोझ में काफी कमी आएगी। इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी से निपटने में यह एक काफी कारगर कदम साबित होगा।
हर साल बचेंगे 8000 करोड़
राजनीतिक गलियारों के जानकारों ने बताया कि सरकार के इस कदम से 8,000 करोड रुपए की बचत होगी। सरकार के इस फैसले का चारों तरफ से स्वागत किया जा रहा है। बदलते आर्थिक हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi, ) के कैबिनेट का यह अभूतपूर्व फैसला बेहद ही सराहनीय है।