
रायपुर । विधानसभा (Assembly ) के बजट सत्र का आज आठवां दिन है। मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief minister Bhupesh Baghel) ने 1 लाख 10 हजार करोड़ का बजट पेश किया था ।इस बजट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सत्ता पक्ष को सदन में घेरेंगे। इसको लेकर पूरी रणनीति तैयार की गई है। कांग्रेस सरकार ने इस बजट (budget) को जहां संजीवनी बता रही है ।तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे राज्य को पीछे धकेलने वाला बजट करार दे रही है ।इसी बात को लेकर के आज सदन में दोनों पक्षों में टकराव होने की उम्मीद बढ़ती जा रही है।
विधायकों को सौंपी गई जिम्मेदारी
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को बुधवार को सदन में सत्ता को घेरने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायकों की कोशिश होगी कि विभाग भारत सरकार को घेरा जाए ।इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है। सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है ।ऐसे में देखना है।विपक्ष के विधायक आज सदन में कौन सी रणनीति अपनाते हैं।