
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान लॉन्च किया है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक साथ दो नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं. जिनमें ग्राहकों को लंबी वैधता के साथ रोज 3 जीबी तक डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। BSNL ने 2,999 रुपये और 299 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं जो 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो जाएंगे। आइए जानते हैं प्लान्स के बारे में विस्तार से.
BSNL के 2,999 रुपये वाले प्लान
BSNL के 2,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसे कंपनी ने एक प्रमोशनल प्लान के तौर पर बाजार में उतारा है. यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसके लिए 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दी जा रही है. जिसके बाद यूजर्स कुल 455 दिनों तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं. यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए काफी फायदेमेंद साबित होगा जो कि बार-बार रिचार्ज के झंझट में नहीं पड़ना चाहते.
2,999 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये लाभ
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डाटा का लाभ मिलेगा. इसके लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है. प्लान के तहत यूजर्स को डेली 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री मिलेंगे. स्पष्ट कर दें कि इस प्लान में मिलने वाली एक्स्ट्रा वैलिडिटी का लाभ केवल 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज कराने पर ही मिलेगा.
BSNL के 299 रुपये वाले प्लान
BSNL के 299 रुपये वाले प्लान को बाजार में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा यूजर्स वैलिडिटी के दौरान डेली 3GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं. प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है. जिसका लाभ किसी भी नेटवर्क पर उठाया जा सकता है. इसके अलावा डेली 100 एसएमएस भी बिल्कुल फ्री मिलेंगे.