
दुर्ग। जिले के पाटन थाना क्षेत्र में ट्रक चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा बुधवार सुबह का है। पुलिस को सूचना मिली की फुंडा चौक पाटन में ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि दुर्ग पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत अटल आवास बोरसी निवासी तीन युवक योगेश यादव (16), सुमित यादव (17) और चैतन्य बाघ (16) तीनों घटा रानी घूमने के लिए निकले थे। तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। जैसे ही फुंडा चौक के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर लोकेश कुमार (35) ने अपना संतुलन खो दिया। उसने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे। इससे उनके हाथ पैर और सिर में चोट आई है। योगेश को काफी गहरी चोट आई थी। अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।