रणवीर-आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’ ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ ने जबरदस्त कमाई करते हुए 19.42 करोड़ की रकम जेब में कर ली है।
अभी तक आलिया की किसी फिल्म को ऐसी ओपनिंग नहीं मिली है। आलिया की फिल्म ‘शानदार’ ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपए कमाए थे।
यही उनकी फिल्म का सबसे अच्छा ओपनिंग डे कलेक्शन था। अब ‘गली बॉय’ ने इसे तगड़े मार्जिन से तोड़ दिया है।
आलिया की ही बात करें तो ‘गली बॉय’ उनकी सबसे बड़ी हिट भी बन सकती है। उनकी ‘राजी’ ने कुल रकम 125 करोड़ जमा की थी।
‘गली बॉय’ को इससे ज्यादा कमाना होगा, जिसकी उम्मीद बन रही है। वीकेंड पर ही 80 करोड़ आते दिख रहे हैं।
सौ करोड़ पार करना तो इसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। यह निर्देशक जोया अख्तर की पहली फिल्म होगी जो 100 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।
बता दें कि तमाम समीक्षकों में इसे औसतन 3.5 से 4 रेटिंग मिली है। वैसे कमाल की फिल्म है, जिसे देखने वाले भी पसंद कर रहे हैं।
पहले शो से ही 50 से 60 फीसद सीट्स पैक रही हैं। शाम को भीड़ बढ़ी। इसे भारत में 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
विदेश में इसे 751 स्क्रीन्स मिली हैं। इस तरह वर्ल्डवाइड टोटल 4101 स्क्रीन्स है। अच्छे प्रचार से इसे लेकर खासा माहौल बन गया है।
एडवांस बुकिंग से तगड़ी रकम बुधवार रात तक जमा हो गई थी। वीकेंड की बुकिंग का भी यही हाल है।
इसके पीछे इसकी शानदार स्टारकास्ट का भी हाथ है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की पिछली फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं। कल्कि भी इसमें हैं।
जोया ने इससे पहले ‘दिल धड़कने दो’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘लक बाय चांस’ बनाई हैं। बता दें कि इस फिल्म में सेंसर ने एक किसिंग सीन को छोटा करने और कुछ आपत्तिजनक डायलॉग को हटाने को कहा है।
इस फिल्म में किसिंग सीन था, जोकि 13 सेकंड का थाl उसे अब काट-छांट करके छोटा कर दिया गया है और उसे क्लोज़ की जगह वाइड शॉट में दिखाया जाएगा l
इसमें से शराब के एक ब्रांड को ब्लॉक कर दिया गया हैl ‘गली बॉय’ में कुछ गालियां भी थीं, जिन्हें भी हल्के शब्दों के साथ बदल दिया गया हैl
इसके अलावा फिल्म में लगातार नो स्मोकिंग के डिस्क्लेमर लगाने को कहा गया है l इस फिल्म की लंबाई 155 मिनट है। इसके सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं लग रही है|
इसलिए अच्छी कमाई की पूरी उम्मीद है। एक हफ्ते बाद ‘टोटल धमाल’ रिलीज होगी, फिर ‘गली बॉय’ की कमाई कम हो सकती है।