
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों में अब भाजपा विधायक भाग नहीं लेंगे। भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के अंदर होने वाले कार्यक्रमों में हमारे विधायक भाग नहीं लेंगे। इस सम्बन्ध में नारायण चंदेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से विपक्ष अपमानित महसूस कर रहे हैं।
पत्र में उन्होंने लिखा की बार-बार असीमित समय के लिए निलंबित कर हमें हमारे विधानसभा में कार्यवाही के अधिकार से वंचित किया गया है। बाद में आपके द्वारा पूरक कार्यसूची जारी कर 6 जनवरी तक चलने वाले विधानसभा सत्र को आज 4 जनवरी को ही समाप्त कर दिया गया। आपके इस कार्यप्रणाली से विपक्ष अपमानित महसूस कर रहा है। आज के बाद विधानसभा के किसी भी आयोजनों में हमारी भागीदारी की अपेक्षा न रखेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन था, ये सत्र पांच दिनों तक चलने वाली थी। लेकिन बुधवार को हंगामे और शोर-शराबे की भेंट चढ़ गया। विधानसभा की कार्यवाही को दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों को निलंबित किया गया। जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के किसी भी आयोजन में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है।