RAIPUR NEWS. हरियाणा और जम्मू कश्मीर के रुझान को लेकर भाजपा नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि हरियाणा में 10 साल से सरकार है और राजनीति में एंटी इनकंबैंसी की बात कही जाती है। भारतीय जनता पार्टी एंटी इनकंबैसी नहीं प्रो इनकंबैंसी का पर्याय बनते जा रही है। परिणाम आने के पहले कांग्रेस का जो बड़बोलापन है और जो अहंकार है वह उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन के माध्यम से लोगों का दिलजीत रही है। जम्मू क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन मिल रहा है वैली की परिस्थितियां अलग है। वैली में भी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को बढ़-चढ़कर वोट दिया है। जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस सिंगल डिजिट में है।
बीजेपी नेता अमर अग्रवाल का कांग्रेस पर कटाक्ष
हरियाणा में बीजेपी के लगभग जीत की खबर आते ही बीजेपी नेताओं में उत्साह दोगुना हो गया है। हरियाणा विधानसभा चुनावी रुझान पर वरिष्ठ बीजेपी नेता अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि-कांग्रेस का हल्ला चुनावी परिणाम में कहीं दिखाई नहीं दिया। जनता प्रदेश में 10 साल के काम पर अपना समर्थन दिया है। हरियाणा में मिल रहे रुझान से यह स्पष्ट है कि यहां एंटी इनकंबेंसी जैसी कोई चीज नहीं थी।
लोगों का विश्वास भाजपा के साथ: सांसद विजय बघेल
विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर सांसद विजय बघेल का कहना है कि परिणाम जो भी हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास को लेकर संकल्पित है और वे पूरी सद्भावना के साथ हर प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है, यहां के लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताकर साबित कर दिया कि कोई भी पार्टी कितना भी लोगों को दिग्भर्मित करें पर पब्लिक भाजपा के साथ है।