
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डैम में पिकनिक मनाने गए रेलवे के जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र सिंह कंवर (30) की डूबने से मौत हो गई। रविवार को नहाते समय सत्येंद्र डैम की गहराई में समा गया था। सोमवार सुबह उसका शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।
मूल रूप से अंबिकापुर निवासी सत्येंद्र, रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में पदस्थ था और छुट्टी के दिन अपने पांच दोस्तों (तीन लड़के और दो लड़कियों) के साथ डैम घूमने गया था।
दूसरी बार नहाने के दौरान हुआ हादसा
दोपहर में सभी ने डैम में नहाया और वापस लौट आए थे। लेकिन शाम को सत्येंद्र कुछ दोस्तों के साथ दोबारा पानी में उतरा और अचानक गहराई में चला गया। साथियों ने शोर मचाया, एक दोस्त ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहा।
रातभर तलाश जारी, सुबह मिला शव
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर शाम से ही मौके पर जुटी रही, लेकिन अंधेरे के कारण तलाश सफल नहीं हो सकी। सोमवार सुबह शव पानी में तैरता मिला।
सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
कोरी डैम, बिलासपुर जिले का एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट है, जहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ रहती है। इसके बावजूद डैम पर न सुरक्षा गार्ड तैनात हैं और न ही चेतावनी बोर्ड। इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।