क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
बीजापुरः मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली, सर्चिंग ऑपरेशन तेज

बीजापुर। जिले में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली जान बचाकर भाग खड़े हुए। इस दौरान कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है। जवानों ने मौके से तीर-धनुष सहित अन्य सामान बरामद किया है। यह मुठभेड़ गंगालूर क्षेत्र के हिरमागोंडा के जंगलों में हुई है। बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, जिला पुलिस बल, कोबरा 210 बटालियन और सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवान संयुक्त रूप से हिरमागोंडा की ओर एंटी नक्सल अभियान पर निकले थे। सर्चिंग से लौटने के दौरान मंगलवार सुबह जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जान बचाकर भाग निकले।