छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने ओरछा सड़क पर लगाए बैनर पोस्टर,यात्री बस को लौटना पड़ा वापस
नारायणपुर : नारयणपुर में दिनों नक्सली आए दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर मंडाली के पास बांधे बैनर पोस्टर लगाए हैं.सड़क पर बैनर पोस्टर होने के चलते यात्री बस हुई ओरछा वापस होना पड़ा हैं.
बता दें आज के दिन ओरछा का साफ़्तहिक बाजार लगता हैं, नक्सलियों की इस करतूत से बाजार के लिए गाड़िया भी नही पहुंच पायी हैं।