Big Breaking : आप सांसद स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, NCW ने विभव कुमार को भेजा नोटिस…
नई दिल्ली : आप सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और डीसीपी स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे हैं। सीपी और डीसीपी स्वाती से मामले में पूछताछ करेगी। वहीं इससे पहले मालीवाल के मुद्दे पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी और पूर्व पीएस बिभव कुमार को समन जारी कर हाजिर होने के लिए कहा है।
इस पूरे मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने बिभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा है।
वहीं बीजेपी पूरे मामले को लेकर AAP पर हमलावर है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गुरुवार सुबह लखनऊ पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल के साथ बिभव कुमार भी थे। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बीजेपी मुखर हो गई और आप पर निशान साधा रही है।
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा (BJP leader Tajinder Bagga) ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि बहुत कड़ी सजा दी हैं एक महिला सांसद@SwatiJaiHind पर हमला करने वाले बिभव कुमार को@ArvindKejriwal जी ? संजय सिंह जी तो कह रहे थे की आप बिभव पर कड़ी कार्यवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया।
विभव कुमार पर स्वाती ने लगाया है गंभीर आरोप
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं। पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
ढेबर के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा