Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़

CG में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 840 नशीली टैबलेट, सिरिंज और कोरेक्स सिरप के साथ युवक गिरफ्तार

 

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओमकार उर्फ़ रिंकु सोनवानी (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम गोलामाल का निवासी है।

 मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती की जा रही है। इसी क्रम में थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति झरिया बाहरा तिराहा के पास पीले रंग के थैले में नशीली दवाइयां लेकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और ओमकार उर्फ रिंकु को पकड़ लिया।

 जब्त नशीली सामग्री का विवरण

  • Beclam 0.5mg (अल्प्राजोलम टैबलेट) – 750 नग (50 स्ट्रीप)
  • Nitrosun 10mg (नाइट्राज़ेपम टैबलेट) – 90 नग (9 स्ट्रीप)
  • पेंटाजोसिन इंजेक्शन – 06 नग
  • कोरेक्स सिरप (100ml) – 01 बोतल
  • कुल वजन – 185.65 ग्राम

अन्य जब्त सामग्री

  • एक पुरानी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000)
  • रेडमी मोबाइल फोन (कीमत ₹8,000)

 बाजार में कुल अनुमानित कीमत

जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत ₹44,702 आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close