
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी द्वारा पुत्र चैतन्य बघेल को नोटिश देकर बुलाए जाने की खबरों का खंडन किया है। बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चैतन्य बघेल को कोई नोटिश नही मिली है। उन्होंने कहा कि ईडी का काम मीडिया हाईप देकर लोगों को बदनाम करना है और ईडी वही कर रही है।
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर पूरी कार्यवाई की जा रही है जिसका मुख्य उदेश्य विपक्षी नेताओं को बदनाम करना है।
गौरतलब हो कि करीब 21 सौ करोड़ रूपए के शराब घोटाले में पिछले दिनों ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल और उनके करीबियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान बघेल परिवार के ठिकानों से 33 लाख रूपए नगद और अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे।