Advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में पहली सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन, 1100 करोड़ के निवेश से तकनीकी हब बनने की दिशा में बढ़ा कदम

 

छत्तीसगढ़ अब ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान में अहम भूमिका निभाने जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर में राज्य की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट की नींव रखी जा चुकी है। देश की प्रमुख सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1100 करोड़ रुपये की लागत से इस अत्याधुनिक प्लांट का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लागू नई उद्योग नीति और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कारण निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बना है। दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट के महज तीन महीने के भीतर ही यूनिट के भूमिपूजन का कार्य संपन्न होना इस नीति की सफलता को दर्शाता है।]

 

READ MORE : बीजापुर में बड़ी सफलता: 4 इनामी माओवादी गिरफ्तार, IED ब्लास्ट और आगजनी की घटनाओं में थे शामिल

इस परियोजना से छत्तीसगढ़ में तकनीकी क्रांति की नई शुरुआत होगी। चिप्स निर्माण के साथ-साथ यह यूनिट तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर भी प्रदान करेगी। राज्य सरकार चिप डिजाइन, निर्माण और पैकेजिंग सहित सेमीकंडक्टर के पूरे इकोसिस्टम के विकास पर भी काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत भारत को वैश्विक चिप बाजार में 2030 तक 10% हिस्सेदारी दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल से लेकर रक्षा और स्मार्ट डिवाइसेज़ तक सेमीकंडक्टर की अहम भूमिका को देखते हुए यह पहल देश और राज्य दोनों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

READ MORE : रायपुर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, Saffron Corporate के ऑफिस में छापा, गहन जांच जारी

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार देश का पहला AI डेटा सेंटर पार्क भी नवा रायपुर में स्थापित कर रही है, जिससे राज्य तकनीकी हब के रूप में उभरेगा। अब तक राज्य को विभिन्न समिट्स के माध्यम से 5.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जो विकास की नई रफ्तार की ओर संकेत करता है।

 

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close