
रायपुर । प्रदेश में जारी येलो अलर्ट के चलते मौसम बेहद खराब चल रहा है। इसके कारण शनिवार को सीएम भूपेश बघेल का बस्तर का दौरा भी रद्द करना पड़ा । सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों का दौरा करने वाले थे। मौसम विभाग के येलो अलर्ट के चलते बलरामपुर के इलाकों में आज ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है। तो वहीं पूरे प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर तेज बारिश और कोहरे के कारण परिदृश्यता बेहद कम है। खराब मौसम के चलते ही आज सीएम भूपेश बघेल का दौरा रद्द करना पड़ा । इससे पहले मुख्यमंत्री का बलौदाबाजार और मुंगेली का दौरा भी नहीं हो सका था।
क्या क्या था मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यम़ंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर जाने वाले थे। वहां नारायणपुर के ग्राम बासिंह में अबुझमाड़ मैराथन 2020 के समापन समारोह में शामिल होने वाले थे। उसके बाद वे दंतेवाड़ा के पूना में दंतेवाड़ा माड़ाकाल का उद्घाटन करने वाले थे, मगर खराब मौसम के कारण उनका दौरा नहीं हो सकेगा।