कोयला घोटाला मामले में सूर्यकांत, रानू, सौम्या की करोड़ों की संपत्ति जब्त..ईडी ने की 100 से ज्यादा प्रापर्टी कुर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व कलेक्टर रानू साहु और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप-सचिव की लगभग 50 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है।
ईडी ने सूर्यकांत तिवारी की 100 से अधिक चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। जिनका कुल मूल्य 49.73 करोड़ रुपये है। ये संपत्तियां सूर्यकांत तिवारी और अवैध कोयला लेवी घोटाले से संबंधित एक मामले में शामिल अन्य लोगों की हैं।
यह कार्रवाई कोयला लेवी वसूली मामले में की गई है। बता दें कि आरोपी सूर्यकांत तिवारी पहले से ही जेल में बंद है।
ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कारोबारी, राजनेताओं और अफसरों की मिलीभगत से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए 25 रुपए प्रतिटन की अवैध वसूली जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच की गई। इस अवधि में करीब 540 करोड़ रुपए ट्रांसपोर्टरों से वसूला किया गया था। यह रकम अफसरों और राजनेताओं को रिश्वत देने, प्रॉपर्टी और सामान खरीदने के साथ ही चुनाव खर्च में उपयोग में लाया गया।