
रायपुर/प्रविंस मनहर – विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं और आज सदन में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा गरमाया रहा सत्ता पक्ष के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने आज सदन के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठया हैं। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा जिनकी गिरफ्तारी हुई किस धारा नियम की तहत हुई और उन्हें गिरफ्तार कर कहां रखा गया है या डिपोर्ट करेंगे कितने सेंटर बना रहे हैं और आगे की क्या प्रक्रिया होगी…
वही जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा अब तक सर्वाधिक कार्रवाई घुस्बैठियों को लेकर हुई है ये आधार कार्ड कहीं और से भी लेकर आते हैं एम आधार पर उसकी भी चेकिंग हो रही है 19 अपराध दर्ज 40 लोगों की गिरफ्तारी किया गया है टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया हैं वही गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा फॉरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ कुछ लोग जेल में है कुछ बेल में हैं जिनपर मॉनिटरिंग किया जा रहा है होल्डिंग सेंटर्स बनाया जा रहा है डिपोटेशन के लिए प्रक्रियाधीन है पहले में 100 सितार रायपुर मुख्यालय में बना रहे हैं…
विधायक धर्मजित सिंह ने कहा यह बहुत गंभीर समय है इसको पश्चिम बंगाल और झारखंड बनने में देर नहीं है… पश्चिम बंगाल में उन्हें राजकीय मेहमान बनाया जाता है क्या जिन लोगों को ट्रेस किया गया है उनको संरक्षण देने वालो पर कोई कार्रवाई होगी कितने रोहिंगिया यहां है कब तक उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा भारत के लोगों को मिशन बंदोबस्त के जरिए राशन कार्डा बनाना चाहिए
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा वोटर लिस्ट में भी उनका नाम होगा राशन कार्ड आधार ये सभी जांच के बिंदु है… अब तक जितने पकड़े गए सभी बांग्लादेशी ही है.. रोहिंगिय नहीं है… डिपोटेषण होगा ज़रूर… दस्तावेज कैसे बने उसका एक प्रकरण रायपुर के है एक कोंग्रेस पार्षद के पत्र से आधार कार्ड बन गया और पासपोर्ट भी बन गया और वे इराक ईरान जा रहे थे… ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी हुई है…
विधायक धरमजित सिंह ने कहा रोहिंगियों को छत्तीसगढ़ में बसने की चर्चा भी जोरों से हुई थी… तो उसकी जांच भी करवाया जाना चाहिए…
मंत्री विजय शर्मा ने कहा यह पूरे छत्तीसगढ़ का विषय है… रोहिंगिया के लिए भी जांच की जाएगी… जो लोग वोट बैंक बनाना चाहते हैं उसको भी ध्यान रखा जा रहा है किसी को नहीं बख्शा जाएगा… बिहार में मतदाता सूची का विरोध भी कोई राजनीतिक पार्टी कर रही है…