छत्तीसगढ़
एएसपी सुरेशा चौबे से बहसबाजी, BJYM नेता ने धमकी दे डाली
राजनांदगांव : निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नामांकन दाखिले के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में केवल 5 लोगों कोप्रवेश दिए जाने की अनुमति थी. राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान विजय शर्मा उनके साथ चल रहे थे, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रत्याशी संतोष पांडे सहित तीन लोगों ने प्रवेश किया था.
इसके बाद जैसे ही विजय शर्मा कक्ष में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच नियम का हवाला देते हुए एएसपी सुरेशा चौबे ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया. इस बात से नाराज विजय शर्मा का गुस्सा एएसपी पर निकल गया और बहसबाजी में ही उन्होंने एएसपी सुरेशा चौबे को देख लेने की धमकी तक दे डाली. मौके पर दोनों में तीखी भी बहस हुई.