राजधानी के इस स्कूल में पढ़ाई ठप होने से आक्रोशित छात्रों ने विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन..
छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में पिछले कई दिनों से पढ़ाई न होने से आक्रोशित छात्रों ने आज रैली निकाल कर सरकार से न्याय मांगा। बच्चों ने वी वांट जस्टिस के नारे लगाते हुए विधानसभा तक रैली निकाली। राजधानी के सड्डू स्थित प्रयास विद्यालय के पांच सौ से अधिक बच्चे सोमवार को स्कूल लगने से पहले विरोध पर उतरे। सभी हाथों में बैनर पोस्टर लगा कर विधानसभा सड़क पर निकल पड़े । इसी सड़क पर दो वर्ष पहले अजा वर्ग के युवकों ने नग्न प्रदर्शन किया था।
इन बच्चों का कहना था कि स्कूल के शिक्षक डीए पदोन्नति की मांग को लेकर अन्य संगठनों की हड़ताल में सक्रिय हैं, पढ़ा नहीं रहे हैं। और आने वाले दिन त्यौहारी अवकाश के होने जा रहे हैं । इस तरह से करीब डेढ़ माह से पढ़ाई बंद है। खासकर 10-12 वीं बोर्ड कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आज सुबह जब शिक्षक अपनी लग्जरी कारों में स्कूल पहुंचे तब तक बच्चे रैली निकाल सड़क पर आ चुके थे। यह देखते ही कुछ कार सवार शिक्षक,इन्हें रोकने वापस स्कूल चलने दौड़े। बच्चे इनसे बचते हुए आगे बढ़ते रहे। बच्चों के इस स्वस्फूर्त प्रदर्शन ने स्कूल शिक्षा सचिव, डीपीआई, डीईओ की नाक को नीचे राजधानी की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। ये हालात राजधानी में हैं तो ग्रामीण इलाकों की स्थिति आसानी से समझी जा सकती है।
स्वास्थ्य मंत्री के जीवन के अनछुए पहलू , देखिये एक ख़ास मुलाकात, श्याम बिहारी जायसवाल के साथ..