
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने की इच्छा जताई है। मॉस्को में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के इतर जनरल वेई ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की इच्छा जताई है। अभी भारत ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है।
एससीओ की आज होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह और वेई फेंघे यहां पहुंचे हुए हैं। चीन द्वारा मुलाकात के लिए की गई पेशकश के संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स थी कि राजनाथ सिंह इस बैठक के दौरान वेई फेंघे से मुलाकात नहीं करेंगे।
चीन और भारत के सैनिकों के बीच 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे जबकि चीन के 43 सैनिक हताहत हुए थे। इसके बाद चीनी सैनिकों ने 29-30 अगस्त की पैंगोंग झील के दक्षिण हिस्से में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया था। दोनों देशों के बीच काफी समय से लगातार बैठकें चल रही थी