छत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबर

अंबिकापुर से अजीत जोगी को स्टेट प्लेन से लाया गया रायपुर

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार

अंबिकापुर। सरगुजा राजमहल में राजमाता की 13 वीं में शामिल होने गए छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की तबियत अचानक खराब हो गई थी। रात भर उनको अंबिकापुर के जेके अस्पताल में रखा गया था। रविवार को उनको स्टेट प्लेन (State plane)  से अंबिकापुर से रायपुर लाया गया। उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके लिए अमित जोगी (Amit Jogi) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chiefminister Bhupesh Baghel) का आभार जताया है।

अचानक ही मंच पर हुए थे बेहोश:

अजीत जोगी सरगुजा की राजमाता को श्रध्दांजलि देने गए थे। जब वे मंच पर श्रध्दांजलि दे रहे थे उसकी दौरान अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। उनको आनन फानन में एंबुलेंस में लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनका उपचार किया। इसके बाद अमेरिका दौरे के बाद बेंगलुरु से होते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) वहां पहुंचे। उन्होंने होटल जाकर अजीत जोगी का हालचाल जाना ​।

मुख्यमंत्री ने कही थी एयर लिफ्टि कराने की बात:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी से अपनी मुलाकात के दौरान ही कहा था कि अगर एयर लिफ्ट की जरूरत हो तो तुरंत बताइएगा। इसके बाद आज उनको लाने के लिए स्टेट एयरक्रॉफ्ट को अंबिकापुर भेजा गया।

ट्विटर पर अमित जोगी ने जताया आभार:

ट्विटर पर अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। उन्होंने लिखा है कि जनता कांग्रेस जे के सुप्रीमों की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। उनको लाने के लिए छत्तीसगढ का स्टेट प्लेन रवाना हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार।

सागौन बंगले में सुबह से बज रहे हैं फोन:

सागौन बंगले में वीवीआईपीज के फोन आने शुरू हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी डॉ रेणु जोगी (Dr. Renu Jogi) को फोन कर अजीत जोगी का हालचाल जाना। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी उनका हालचाल लिया था। इसके अलावा भी तमाम वीवीआईपीज के फोन आ रहे हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close